STUDENT HELPLINE : 09931083325

सिस्टम यूनिट (System Unit) के बारे में जानकारी-

सिस्टम यूनिट (System Unit)- सिस्टम यूनिट कंप्यूटर का बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है| यह एक आयताकार बॉक्स के सामान दिखता है| सिस्टम यूनिट के सामने कुछ बटन्स तथा सी.डी/डी.वी.डी ड्राइव बनी होती है|

सिस्टम यूनिट के बैकग्राउंड में अनेक प्रकार के सॉकेट्स लगे होते है| सभी कंप्यूटर डिवाइस जैसे- कीबोर्ड, माउस, मॉनिटर, प्रिंटर और स्पीकर तारों के मदद से सिस्टम यूनिट के पिछले भाग से जुड़े होते है|

सिस्टम यूनिट के अंदर कंप्यूटर के बहुत ही महत्वपूर्ण डिवाइसेस लगे होते है,
जैसे-
मदरबोर्ड, सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU), बेसिक इनपुट आउटपुट सॉफ्टवेर (BIOS), रैंडम एक्सेस मेमोरी (RAM), हार्ड डिस्क ड्राइव (HDD) और पॉवर सप्लाई बॉक्स (SMPS).

सिस्टम यूनिट के सामने का भाग
(Front side of System Unit)-

सिस्टम यूनिट के सामने निम्न अवयव लगे होते है-

  • पॉवर स्विच (Power Switch)- सिस्टम यूनिट के इस बटन का प्रयोग कंप्यूटर को पॉवर सप्लाई चालू या बंद करने के लिए किया जाता है|
  • रिसेट बटन (Reset Button)- इस बटन का प्रयोग कंप्यूटर को पॉवर सप्लाई बंद किये बिना पुन: चालू करने के लिए किया जाता है|
  • लाइट्स (Lights)- सिस्टम यूनिट में लगे लाल कलर का लाइट, यह दर्शाता है की कंप्यूटर के द्वारा हार्ड डिस्क कोर पढ़ा जा रहा है की नही| हरा या नीला लाइट पॉवर सप्लाई को दर्शाता है|
  • डीवीडी/सीडी- यह भाग कंप्यूटर से जुड़े डीवीडी/सीडी डाटा को एक्सेस करने की सुविधा देता है|
सिस्टम यूनिट के सामने का भाग

सिस्टम यूनिट के पीछे का भाग
(Backside of the System Unit)-

सिस्टम यूनिट के पिछले भाग में विभिन्न प्रकार के कनेक्शन पॉइंट होते है, इन्हें पोर्ट (Port) कहा जाता है|

पोर्ट और कनेक्शन की जानकारी:-

  • पॉवर (Power)- पॉवर पोर्ट कंप्यूटर को विधुत तार के मदद से बिजली की आपूर्ति करता है|
  • कीबोर्ड/माउस (Keyboard/Mouse)- इस पोर्ट में पीएस/2 कीबोर्ड और माउस को कनेक्ट किया जाता है|
  • सीरियल पोर्ट (Serial Port)- सीरियल पोर्ट एक सामान्य:-उद्धेश्य पोर्ट है, जिसमे लगभग किसी भी डिवाइस जैसे- मॉडेम, कीबोर्ड और माउस को जोड़ा जाता है|
  • पैरालेल पोर्ट (Parallel Port)- पैरालेल पोर्ट को प्रिंटर कनेक्ट करने के लिए किया जाता है| इसे प्रिंटर पोर्ट भी कहते है|
  • विडियो पोर्ट (Video Port)- विडियो पोर्ट का प्रयोग एक्सटर्नल मॉनिटर,प्रोजेक्टर को कनेक्ट करने के लिए किया जाता है|
  • यूएसबी (USB)- यूनिवर्सल सीरियल बस (USB) एक नई तकनीक का एक बहु-उद्देशिये पोर्ट होता है, इसके मदद से आज के समय में प्रयोग होने वाले लगभग सभी हार्डवेयर (कीबोर्ड, माउस, प्रिंटर, कैमरा, मॉडेम) को कंप्यूटर से कनेक्ट कर सकते है|
  • ईथरनेट (Ethernet)- ईथरनेट पोर्ट के मदद से आप कंप्यूटर के लोकल एरिया नेटवर्क और इन्टरनेट से कनेक्ट कर सकते है|
  • ऑडियो (Audio)- ऑडियो पोर्ट का प्रयोग स्पीकर को कनेक्ट करने के लिए किया जाता है|
सिस्टम यूनिट के पीछे का भाग

सिस्टम यूनिट के अंदर (Inside the System Unit)-

कंप्यूटर का सिस्टम यूनिट एक जटिल मशीन है| इसमें बहुत सारे उपकरण आपस में जुड़े होते है| यदि आप सिस्टम यूनिट के अंदर देखें तो आपको निम्न महत्वपूर्ण पार्ट्स मिलेंगे-

  • स्विच मोड पॉवर सप्लाई (SMPS)
  • मदरबोर्ड (Motherboard)
  • सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU)
  • बेसिक इनपुट-आउटपुट सॉफ्टवेयर (BIOS)
  • रैंडम एक्सेस मेमोरी (RAM)
  • हार्ड डिस्क ड्राइव (HDD)
  • नेटवर्क इंटरफ़ेस कार्ड (NIC)
सिस्टम यूनिट के अंदर

Please Follow and Like us: